Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 8, 2024

समायोजन रद्द (अधिकारी मस्त) नेता "ध्वस्त" मास्टर "त्रस्त" आदेश "खटाखट"

 *समायोजन रद्द* (अधिकारी मस्त) नेता *ध्वस्त* मास्टर *त्रस्त* आदेश *खटाखट* 



===================

न्यायालय का आदेश आया खूब जश्न हुआ कनिष्ठ समायोजन रद्द हो गया किंतु जब जश्न हो ही रहा था तभी सचिव महोदय का *फरमान* जारी हो गया कि 07 से 11 नवंबर के बीच *25 विकल्प* भरे जाने हैं ll

मजे की बात है की कोर्ट के आदेश में जो *बिंदु निरस्त* हुए है उन बिंदुओं का भी अनुपालन हो रहा है या नहीं यह भी अभी तक ज्ञात नही है ll

समायोजन प्रक्रिया अपने पूर्ण सबाब पर है शिक्षक साथी ऊहापोह में हैं कि कोर्ट के पैरोकारों की माने या फिर शासनादेश को इन सब के बीच वट वृक्ष गहरी निद्रा में है और यह निद्रा तब तक नही टूटेगी जब तक *आम शिक्षक* पूर्णतः परेशान नही हो जाए ll

जब प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी तो twiter पर या फिर एक भारी भरकम पत्र जारी होगा और नारा आएगा *हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ll*

प्रदेश संगठन को सचिव महोदय से और जिला संगठनों को BSA महोदय से वार्ता करने और कोर्ट के आदेश के बिंदुओं पर वार्ता करने का उचित समय तब मिलेगा जब विकल्प भरने और लोक होने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी होगी ll

आम शिक्षक सिर्फ जिंदाबाद और आवाज दो हम एक हैं का नारा लगाने और खद्दरधारियों के मेंटीनेंस का भुगतान करने हेतु ही है ll


@समायोजन

समायोजन रद्द (अधिकारी मस्त) नेता "ध्वस्त" मास्टर "त्रस्त" आदेश "खटाखट" Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link