प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कक्षा नौ और 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक एक सप्ताह के अंदर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह ने आठ नवंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए जारी शैक्षिक पंचांग में निर्धारित समयानुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति प्रारूप पर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बोर्ड ने 12 अप्रैल को माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के संचालन के लिए शैक्षिक पंचांग को भेजा था। शैक्षिक पंचांग के अनुसार, प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयो को अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक कराना था।