Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 6, 2024

युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की कार्यवाही तेज करें: सीएम

 लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन वितरित किए जाने की कार्यवाही तेज करें। टैबलेट, स्मार्टफोन में सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।



मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट प्राविधान के सापेक्ष शासन द्वारा जारी स्वीकृतियों, विभागाध्यक्ष द्वारा आवंटित धनराशि, व्यय तथा भारत सरकार से लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त धनराशि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में किसानों को खाद की जरूरत होगी, कृषि व सहकारिता विभाग यह सुनिश्चित करें कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता हो और कालाबाजारी न हो।


विभागवार समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने व्यापक जनहित के विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।




काशी, अयोध्या, मथुरा में सुरक्षा की गहन समीक्षा करें


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग महाकुम्भ से जुड़ी विभागीय परियोजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता दें। मुख्य सचिव स्तर से इसकी मॉनीटरिंग की जाती रहे। महाकुम्भ में आने वाले बहुतायत श्रद्धालु और पर्यटक काशी, अयोध्या, मथुरा भी जाएंगे, ऐसे में इन पवित्र स्थलों की सुविधा और सुरक्षा की भी गहन समीक्षा की जाए।

युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की कार्यवाही तेज करें: सीएम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link