Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 4, 2024

छात्र-शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों को शामिल करना गलत, शिकायत

 प्रयागराज। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत छात्र- शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है। यह शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिक्षकों के 1.42 लाख पदों को भरने के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने की मांग की है।



प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छह साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता रजत सिंह एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रेषित पत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी निर्देश का जिक्र करते हुए मांग की है कि यूपी में प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों के रिक्त 1.42 लाख पदों को तत्काल भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाए।


पत्र के माध्यम से कहा गया है कि छह वर्षों से युवाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से उठाई जा रही आवाज को अनसुना किया जा रहा है। ब्यूरो

छात्र-शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों को शामिल करना गलत, शिकायत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link