Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 29, 2024

खबर पड़ोसी राज्य से....मिड डे मील के पैसे में हिस्सा नहीं देने पर पर टीचर ने प्रधान शिक्षिका को मारी गोली

 खबर पड़ोसी राज्य से....मिड डे मील के पैसे में हिस्सा नहीं देने पर पर टीचर ने प्रधान शिक्षिका को मारी गोली

देवघर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरपोका में पारा टीचर शैलेश यादव ने प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी को न गोली मार दी। गोली दाहिने हाथ में लगी है।



गुरुवार की सुबह शिक्षिका चांदनी बच्चों को पढ़ा रही थी। अचानक शैलेश यादव क्लास रूम में घुसा और ने दो गोली चलाई। पहली गोली नहीं लगी, तो दूसरी गोली 5 चलाई। गोली चांदनी कुमारी के दाहिने हाथ में लगी। में घायल चांदनी कुमारी को इलाज के लिए तत्काल सदर ने अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद शैलेश यादव स्कूल से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी के कहा कि आरोपी शिक्षक शैलेश यादव मिड डे मील (एमडीएम) योजना के पैसे में हिस्सा मांग रहा था। उन्होंने इनकार किया तो वलासरूम में घुसकर गोली चला दी। संयोग से गोली हाथ में लग गई, जिससे जान बच गई. 


क्लासरूम में फायरिंग से बच्चे दहशत में


वारदात के समय चांदनी कुमारी बच्चों को पढ़ा रही थीं। उस समय लगभग 25 बच्चे क्लास में थे। फायरिंग से क्लास में मौजूद बच्चे दहशत में आ गए हैं। इधर, पुलिस गिरफ्तार पारा टीचर से पूछताछ कर रही है। पिस्तौल की बरामदगी की कोशिश कर रही है।

खबर पड़ोसी राज्य से....मिड डे मील के पैसे में हिस्सा नहीं देने पर पर टीचर ने प्रधान शिक्षिका को मारी गोली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link