Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 15, 2024

दिसंबर से जनवरी के बीच टीजीटी पीजीटी परीक्षा कराने की तैयारी

 प्रयागराज। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी/पीजीटी और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर-2024 के तीसरे सप्ताह से जनवरी-2025 के दूसरे सप्ताह के बीच कराने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष ने सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का पत्र भेजते हुए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांगी है।



टीजीटी/पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती प्रक्रिया ढाई साल से लंबित है, जिसके लिए 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों


पर भर्ती के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखे हैं। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बताया गया है कि परीक्षा दिसंबर के तीसरे सप्ताह से जनवरी के दूसरे सप्ताह के बीच प्रस्तावित है।


इसके लिए मानक के अनुरूप केंद्रों का चयन किया जाना है। उन्होंने आयोग के ईमेल पर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांगी है। ब्यूरो

दिसंबर से जनवरी के बीच टीजीटी पीजीटी परीक्षा कराने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link