Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 29, 2024

अब तक सिर्फ इंतजार, अगले साल भर्तियों की भरमार

 प्रयागराज। साल भर भर्तियों का इंतजार करते रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगले साल भर्तियों की भरमार होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग वर्ष 2025 में लंबित भर्तियां पूरी कराने के साथ नई भर्तियां भी शुरू करेंगे। वर्ष 2025 में दोनों आयोग 20 हजार से अधिक पदों चयन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।



यूपीपीएससी 22 दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने जा रहा है। इसके तहत 220 पदों पर भर्ती होनी है। अगले साल जब तक यह भर्ती पूरी होगी, उससे पहले आयोग वर्ष 2025 की पीसीएस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर देगा।



ऐसे में अगले साल दो पीसीएस भर्तियां पूरी होंगी। वहीं, पेपर लीक के कारण स्थगित की गई समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 भी अगले साल महाकुंभ के बाद होगी। इस परीक्षा के तहत आरओ/एआरओ के

411 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं, आयोग दिसंबर के पहले सप्ताह में सहायक अभियंता के 550 पदों पर भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2024 का विज्ञापन जारी करने जा रहा है, जिसके लिए परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षक के भी तकरीबन सात हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है, जिसका विज्ञापन अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के तकरीबन डेढ़ हजार पदों और राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग चार सौ पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा रही है। यूपीपीएससी अगले साल इन दोनों भर्तियों के लिए भी विज्ञापन जारी करेगा। साथ ही राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर चली रही भर्ती क्रिया भी वर्ष 2025 में पूरी कर ली जाएगी। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है और जल्द


ही मुख्य परीक्षा होने जा रही है इसके अलावा आयोग को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के भी तकरीबन 200 पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है। इन पदों पर भर्ती के लिए अगले साल विज्ञापन जारी किया जाएगा। अगले साल पीसीएस जे की नई भर्ती का विज्ञापन जारी होने की भी उम्मीद है। वहीं, आयोग कई सीधी भर्तियां भी शुरू करने जा रहा है। यूपीपीएससी अगले साल तकरीबन 15 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।


वहीं, शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट मांग ली है। अगले साल ये दोनों भर्तियां पूरी होने के साथ प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में नई शिक्षक भर्ती के विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे।

अब तक सिर्फ इंतजार, अगले साल भर्तियों की भरमार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link