Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 13, 2024

आक्रोश : प्रयागराज में धरने पर डटे छात्र

 पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के खिलाफ हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर दो दिनों से डटे हुए हैं। आंदोलित प्रतियोगी छात्रों से वार्ता के लिए जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ और लोक सेवा आयोग सचिव अशोक कुमार मंगलवार सुबह फिर पहुंचे। दोनों अफसरों ने 12 घंटे में दूसरी बार छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन असर नहीं हुआ। इस बीच,आयोग ने दोहराया है कि पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाएं नियत समय पर ही होंगी।



सोमवार रात करीब 11 बजे छात्रों के बीच पहुंचे डीएम ने कहा था कि नकल माफिया और पेपर आउट रोकने के लिए नई व्यवस्था है। तब भी छात्रों ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया था। मंगलवार सुबह 10:45 बजे डीएम ने फिर आयोग के बाहर छात्रों के बीच पहुंचकर वार्ता की अपील की। डीएम का कहना था कि छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के साथ बैठकर मसले का हल निकालने के लिए वार्ता को आए। छात्रों ने कहा कि मांग स्पष्ट है। एक से अधिक दिन परीक्षा नोटिस रद्द होने पर धरना समाप्त होगा।

आक्रोश : प्रयागराज में धरने पर डटे छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link