Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 12, 2024

Primary ka master: लापरवाही पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को नोटिस जारी

 बहजोई (संभल)। गांव अर्जुनपुर खुर्द के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने व अन्य खामियां मिलने पर प्रधानाध्यपक व सहायक अध्यापक को नोटिस जारी किया गया है।



बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ग्रामीण उपले थाप रहे हैं। सोमवार को दोपहर दो बजे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो विद्यालय का भवन जर्जर होने की वजह से पास ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रही है। खाली होने की वजह से ग्रामीण विद्यालय परिसर में उपले थाप रहे हैं। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 63 विद्यार्थियों में से 24 और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 57 में से 15 विद्यार्थी उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आने-जाने वाली पंजिका में हस्ताक्षर कर गैरहाजिर मिले। मध्यान्ह भोजन की पंजिका में विद्यार्थियों की संख्या दर्ज नहीं की गई थी। शौचालयों में गंदगी थी। एनएएस की परीक्षा के लिए कोई भी तैयारी नहीं कराई गई थी। ओएमआर सीट भी उपलब्ध नहीं थीं। शिक्षक डायरी का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। निपुण लक्ष्य एप पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन भी नहीं किया जा रहा था।


बीएसए ने बताया कि जिसके चलते इंचार्ज प्रधानाध्यापक जगतपाल व सहायक अध्यापक पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं पूरे मामले में अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विकासखंड जुनावई के बीईओ देवेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा शिक्षामित्र समेत हस्ताक्षर कर गैर हाजिर मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूरन सिंह के खिलाफ अलग से विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Primary ka master: लापरवाही पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को नोटिस जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link