Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 25, 2024

Primary ka master: कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारित

 महराजगंज। निपुण एसेसमेंट टेस्ट इसी महीने के अ़ंतिम सप्ताह में 1705 स्कूलों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 2.46 लाख विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा डायट के पास है। कक्षा एक ओर दो के विद्यार्थियों के लिए भी डायट की ओर से मापदंड तय करते हुए विभाग को जानकारी दे दी गई है। स्कूल के शिक्षकों को सिर्फ कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के साथ- साथ तय मापदंड के अनुसार जांचना होगा कि कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को निर्धारित जानकारी है अथवा नहीं।



परिषदीय स्कूल में कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की संख्या 18 हजार के लगभग है। निपुण लक्ष्य के तहत कक्षा एक के विद्यार्थियों को शिक्षक व सहपाठियों से वार्ता व प्रश्न करने में सक्षम, छोटे- छोटे वाक्य बनाने व पढ़ने में 100 तक की गिनती में दक्ष साबित करना होगा। साथ ही कक्षा दो के लिए आयत, त्रिभुज, वृत्त की पहचान, वर्णमाला एवं 100 रुपये तक की लेनदेन में सक्षम हैं इसकी परख करनी होगी। डायट की ओर से एक और दो के लिए निर्धारित मापदंड विभाग को बता दिया गया है जिसे विभाग खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाने में जुटा है जिससे कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के साथ एक और दो के विद्यार्थियों की दक्षता का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा सके।


डायट को निपुण असेसमेंट टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से दी गई है। कक्षा एक और दो के बच्चों में क्या दक्षता होनी चाहिए इसके बारे में डायट से मिली जानकारी प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाई जा रही है जिससे इनकी निपुणता का स्तर भी जाना जा सके।


-श्रवण गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Primary ka master: कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link