जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: परिषदीय प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि वह रात के अंधेरे में आधे-अधूरे कपड़ों में ही विवाहित प्रेमिका के घर जा पहुंचे। घर में रहने वाली महिला की जेठानी ने डायल 112 को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक को थाने ले गई। किसी पक्ष की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने शिक्षक को छोड़ दिया।
मामला बिलसंडा कस्बे का है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूल में नियुक्त एक शिक्षक का कस्बे में ही एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मंंगलवार की रात शिक्षक पर इश्क का भूत सवार हो गया। ठंड के बावजूद वह नेकर-बनियान में ही प्रेमिका के घर जा पहुंचे।
डायल 112 को कर दिया जेठानी ने फोन
उनकी प्रेमिका की जेठानी ने जब देखा तो उसने डायल 112 को फोन कर दिया। कुछ ही देर बाद मौके पर 112 डायल पुलिस की गाड़ी जा पहुंची। शिक्षक को उस घर में पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। बताते हैं कि इससे पहले परिवार के लोगों ने शिक्षक की पिटाई भी की। बाद में पुलिस आरोपित शिक्षक को थाने ले गई।
ग्रामीण विद्यालय में तैनात है शिक्षक
पता चला है कि शिक्षक की नियुक्ति विकास खंड क्षेत्र के एक ग्रामीण विद्यालय में है। काफी देर बाद रात में ही थाने से शिक्षक को छोड़ दिया गया। बरखेड़ा थाने के प्रभारी मुकेश शुक्ला का कहना है कि इस घटना के बाद कोई तहरीर नहीं मिली। महिला या उसके पति कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही गई। इसीलिए शिक्षक को छोड़ दिया गया।