Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 10, 2024

Primary ka master: स्कूल में शिक्षक और छात्र अनुपस्थित, रसोइया बुलवाकर खोला स्कूल

 गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के कारण पाठन व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विनोद कुमार मिश्र के बुधवार को देवरिया व गोरखपुर के चार विद्यालयों के औचक निरीक्षण में किसी विद्यालय में छात्र और शिक्षक में से कोई उपस्थित नहीं मिला तो किसी विद्यालय को रसोइया बुलवाकर खोलवाया गया। निरीक्षण में तमाम खामियां मिलने पर देवरिया के रुद्रपुर के बीईओ व गोरखपुर के गगहा के बीईओ से जवाब तलब किया गया है।



सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने देवरिया के रुद्रपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय एकौना का निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षकों के साथ छात्र भी अनुपस्थित मिले। सहायक शिक्षा निदेशक ने इस पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन अथवा मानदेय अवरुद्ध कर दिया। साथ ही मध्याह्न भोजन व कंपोजिट ग्रांट का तीन वर्ष का लेखाजोखा सप्ताह भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय मराछी टोला सुबह सवा नौ बजे बंद मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रसोइया को बुलवाकर विद्यालय खोलवाया गया। सुबह 9.25 बजे तक एक भी छात्र व शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे।


कक्षा में कचरा पेटी रखी मिली। यहां कार्यरत सहायक अध्यापक का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। इसके बाद गोरखपुर के गगहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रकहट के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक व एक शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिलीं। विद्यालय में पंजीकृत 91 बच्चों के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित मिले। अनुपस्थित लोगों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्राथमिक विद्यालय नवाचक परासी में पंजीकृत 101 छात्रों में 29 छात्र उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक के गैरहाजिर रहने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। विद्यालयों में लचर पर्यवेक्षण को देखकर रुद्रपुर और गगहा के बीईओ से जवाब तलब भी किया गया।

Primary ka master: स्कूल में शिक्षक और छात्र अनुपस्थित, रसोइया बुलवाकर खोला स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link