Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 29, 2024

Primary ka master: कोहरे का कहर, टीले से टकराई नाव, दो शिक्षिकाएं हुई जख्मी

 मोहनपुर, निज संवाददाता। मोहनपुर प्रखंड में गुरुवार सुबह रसलपुर घाट से हरदासपुर जा रही नाव गंगा में स्थित टीले से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में नौका में सवार 70 लोग बाल-बाल बच गये। दो शिक्षिकाओं को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ अन्य शिक्षकों को आंशिक चोट लगने की सूचना है।


सूचना पर बीईओ अजीत कुमार बीपीएम दीपक कुमार, आरओ खुशी कुमारी और शिक्षक नेता अमित कुमार आदि नदी किनारे पहुंचे और जख्मी शिक्षिका नूतन कुमारी व वैशाली कुमारी को मोहनपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के बाद डॉक्टर ने घर जाने की अनुमति दे दी।



जानकारी के अनुसार, मोहनपुर प्रखंड की धरनीपट्टी पंचायत गंगा के कारण दो भागों में बंटी है। गंगा पार स्थित स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को रोज नाव से स्कूल जाना पड़ता है। गुरुवार को शिक्षकों की टोली नाव से नदी के उस पार स्थित स्कूल जा रही थी। नाव पर 20 से 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत करीब 70 लोग सवार थे। मोटर चालित नाव का नाविक सुबह कुहासे के कारण नदी में रास्ता भटक गया। इससे नाव नदी में स्थित टीले से टकराकर असंतुलित हो गयी। हादसे में नाव सवार लोग नाव में ही एक-दूसरे पर गिर गये। नाव पर ही शिक्षकों की बाइक भी थी, जिस पर वे बैठे थे। वे भी बाइक समेत नाव में ही गिरकर चोटिल हो गये। शिक्षिका नूतन कुमारी व वैशाली कुमारी को अधिक चोटें आयीं। नूतन के पैर में व वैशाली के सीने में चोट लगी है। दोनों को मोहनपुर पीएचसी पहुंचाया गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। बीईओ ने बताया कि घटना हुई है। कुछ शिक्षकों को चोटें आई हैं। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शिक्षक नेता अमित कुमार ने सरकार से नदी पारकर जाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए अलग से सरकारी स्तर पर नाव की व्यवस्था करने व लाइफ जैकेट देने की मांग की है।

Primary ka master: कोहरे का कहर, टीले से टकराई नाव, दो शिक्षिकाएं हुई जख्मी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link