Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 8, 2024

Primary ka master: बीएसए के निरीक्षण में एक ही स्कूल में नदारद मिले सात शिक्षक



औरैया। सदर क्षेत्र की तरह बुधवार को बीएसए अछल्दा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण पर निकले। यहां पर कंपोजिट विद्यालय अछल्दा में एक साथ सात शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में दो शिक्षक व चार-पांच बच्चे मौजूद मिले। विद्यालय के पढ़ाई कक्षों में ताला जड़ा देख बीएसए ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।



बच्चों के पठन-पाठन में नेट व नेस परीक्षा के संबंध में कोई तैयारी भी नहीं मिली। इसके बाद बीएसए कंपोजिट विद्यालय से ऊपुर पहुंचे। जहां दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर मिले। हालांकि इनके आवेदन बीईओ के पोर्टल पर लंबित मिले। बीएसए संजीव कुमार सवा नौ बजे के करीब कंपोजिट विद्यालय अछल्दा ग्रामीण पहुंचे। दो शिक्षक यहां पर मिले। सभी कक्षों में ताला जड़ा मिला। चार-पांच बच्चे परिसर में मिले। अनुपस्थित मिले सात शिक्षकों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक पुष्पा देवी, सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह, शिवम गुप्ता, विनोद कुमार, प्रदीप दोहरे, प्रियंका दोहरे व शिक्षामित्र हनुमंत सिंह रहे। बच्चों के पठन-पाठन का भी बीएसए ने जायजा लिया।


नेट व नेस की तैयारी न देख बीएसए ने मौके पर मिले शिक्षकों से नाराजगी जाहिर की। इसके बाद बीएसए कंपोजिट विद्यालय सेऊपुर अछल्दा पहुंचे। यहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक संदीप कुमार व सहायक अध्यापक नीरज भदौरिया नहीं मिले। संदीप दो दिवसीय आकस्मिक अवकाश तो नीरज चार दिवसीय चिकित्सा अवकाश पर बताए गए। हालांकि दोनों के आवेदन बीईओ के पोर्टल लंबित पाए गए। इस संबंध में अछल्दा बीईओ को नोटिस जारी किया गया है। मौके पर मिले बच्चों से बीएसए ने सवाल किए। नेट व नेस परीक्षा को लेकर शासन से जारी निर्देशों के तहत दोनों ही स्कूलों में बच्चों का पठन-पाठन नहीं मिला। दोनों ही स्कूलों में बच्चों की परीक्षा के संबंध में मिली शिक्षकों की मनमानी कार्यशैली को लेकर बीएसए का पारा चढ़ गया। अनुपस्थित मिले शिक्षकों समेत अछल्दा बीईओ को देर शाम नोटिस जारी किए गए हैं।

----------------------

बोले जिम्मेदार-----

‘कंपोजिट विद्यालय अछल्दा ग्रामीण में सात शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। वहीं कंपोजिट विद्यालय सेऊपुर में दो शिक्षक अवकाश पर मिले हैं। बीईओ के पोर्टल पर अवकाश लंबित मिला है। इस संबंध में बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोनों ही स्कूलों में नेट व नेस की तैयारी को लेकर कोई इंतजाम नहीं मिले है। नोटिस का उचित जवाब न मिलने की स्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।’

-संजीव कुमार, बीएसए औरैया

Primary ka master: बीएसए के निरीक्षण में एक ही स्कूल में नदारद मिले सात शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link