Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 6, 2024

हर महीने स्कूलों में नौ व 10 तारीख को मनेगा अपार दिवस

 लखनऊः सभी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की अब आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) तैयार करने के लिए अब हर महीने की नौं व 10 तारीख को अपार दिवस मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत इस महीने की नौ व 10 तारीख को विद्यालयों में होगी। अगर इस दिन कोई अवकाश पड़ता है तो अगले दिन यह दिवस मनाया जाएगा।




छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि को इसी अपार आइडी के माध्यम से आनलाइन देखा जा सकेगा। 12 अंकों की अपार आइडी बनाने में अभी काफी सुस्ती बरती जा रही है। ऐसे में अभियान चलाने के निर्देश दिए


गए हैं।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचनं वर्मा की ओर ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बेहतर ढंग से अभियान चलाकर इसे बनाया जाए। उत्तर प्रदेश में कुल 2,59,765 स्कूलों में से मात्र 29,118 विद्यालयों ने ही यह कार्य शुरू किया है। यानी कुल 11 प्रतिशत 7 विद्यालयों ने ही इसे बनाने का कार्य शुरू किया है। वहीं कुल 3,54,69,017 विद्यार्थियों में से मात्र 14,44,369 छात्रों की ही अपार आइडी बनी है। यानी केवल चार प्रतिशत. छात्रों की ही अपार आइडी बन सकी है। ऐसे में अब अभियान चलाकर इसे बनाया जाएगा।

हर महीने स्कूलों में नौ व 10 तारीख को मनेगा अपार दिवस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link