Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 15, 2024

लिखापढ़ी में 100 बच्चों के लिए बना भोजन, स्कूल में मिले 58

 सवायजपुर। बच्चों को स्कूल तक लाने के उद्देश्य से संचालित मध्याह्न भोजन योजना जिम्मेदारों की मनमानी का शिकार हो रही है। क्षेत्र के सैदापुर कौशिया प्राथमिक विद्यालय में अभिलेखों पर 100 बच्चों के लिए भोजन बनाया गया, लेकिन स्कूल में 58 बच्चे ही मिले।

विकास खंड भरखनी के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुनील सिंह ने शनिवार को सैदापुर कौशिया और गदरिया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। सैदापुर कौशिया प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यपक प्रणव की शिक्षक डायरी अधूरी मिली। रजिस्टर में 100 बच्चों को दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना में खाना बनवाया जाना दर्शाया गया।



बीईओ ने जब विद्यालय में बच्चों की हाजिरी कराई तो 58 बच्चे ही मौजूद मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक से बच्चों की गैरहाजिरी का कारण जाना चाहा तो वह कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। बीईओ ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रणव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


बताया कि गदरिया प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार पिछले दो दिन बिना किसी अवकाश के गैरहाजिर थे और शिक्षा मित्र रामकांती यादव भी गैरहाजिर थी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार का दो दिन के वेतन और शिक्षा मित्र के मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है।

लिखापढ़ी में 100 बच्चों के लिए बना भोजन, स्कूल में मिले 58 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link