Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 9, 2024

पीसीएस प्री परीक्षा के लिए बनाए गए 14 केंद्र, 5952 अभ्यर्थी होंगे शामिल

 प्रतापगढ़। जनपद में पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। प्री परीक्षा में 5952 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले के 14 केंद्रों पर 22 दिसंबर को पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की गई है। 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। 5952 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पीसीएस प्री के लिए शहर के जीआईसी में 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 



वहीं जीजीआईसी में 384, केपी हिंदू इंटर कॉलेज में 480, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज में 384, पीबी इंटर कॉलेज में 480, रानी राजेश्वरी कुमारी इंटर कॉलेज में 384, मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक ए में 384 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक बी में 384, प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिटी प्रतापगढ़ में 480, कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज में 384, रामराज इंटर कॉलेज प‌ट्टी में 480, स्नातकोत्तर महाविद्यालय प‌ट्टी में 480, जीआईसी पूरब गांव में 384, स्वामी करपात्री इण्टर कॉलेज रानीगंज में 384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीआईओएस ओमकार राष्णा ने बताया कि तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से आठ बजे पहुंचना होगा। संवाद

पीसीएस प्री परीक्षा के लिए बनाए गए 14 केंद्र, 5952 अभ्यर्थी होंगे शामिल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link