महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के पत्रांक राशै०/23113-369/2024-25 दिनांक 25 सितम्बर, 2024 का संदर्भ ग्रहण करने कष्ट करें, परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं परख राष्ट्रीय एन०सी०ई०आर०टी० के तत्वाधान में दिनांक 4 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
अतः उक्त के कम में समस्त ए०आर०पी० अपने-अपने विकास खण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को सर्वे वाले विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें एवं संलग्नक सूची के अनुसार लगे एफ०आई० की सूचना एवं आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

