Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 13, 2024

सीटीईटी 2024 प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा कल

 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https//ctet.nic.in/ पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लिंक पर जाकर अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन अंकित कर सबमिट करेंगे।




पेज खुलने के बाद वहां से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि सीटीईटी 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली में पेपर दो (6-8)की परीक्षा होगी। परीक्षा 930 से 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में पेपर एक (1-5) की परीक्षा होगी। परीक्षा 230 से 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में रंग भरने के लिए केवल नीला और काला बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। किसी और रंग की कलम से रंग नहीं भरना होगा।




बिहार में 16 जिले में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र


बता दें कि बिहार में 16 जिले में सीटीईटी परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर(आरा), दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली (हाजीपुर) शामिल है।


सीटीईटी 2024 प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा कल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link