Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 7, 2024

सोशल मीडिया पर परीक्षार्थियों को राह दिखाएगा बोर्ड, 2025 की बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों पर एक नजर

 सोशल मीडिया पर परीक्षार्थियों को राह दिखाएगा बोर्ड



2025 की बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों पर एक नजर


● 27,41,674 परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत


● 26,90,845 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में पंजीकृत


● 54,32,519 कुल 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी


● फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध कराएगा मॉडल पेपर


● यू-ट्यूब पर छोटे वीडियो से परीक्षा के लिए करेगा काउंसिलिंग


● हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के देंगे टिप्स



प्रयागराज,सीबीएसई और सीआईएससीई से एक कदम आगे जाते हुए यूपी बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को राह दिखाने का निर्णय लिया है। अपनी वेबसाइट के अलावा बोर्ड फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के साथ ही तैयारी के भी टिप्स देगा। यही नहीं यू-ट्यूब पर छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी और दबाव से बाहर निकलने की सलाह देगा।


बोर्ड ने इस साल व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हर साल इधर-उधर से मॉडल प्रश्नपत्र और क्वेश्चन बैंक वगैरह लेकर तैयारी करते है। कई बार दिग्भ्रमित भी हो जाते हैं। ऐसे में बोर्ड ने अपने विषय विशेषज्ञों की टीम से विषयवार टिप्स तैयार कराए हैं जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सुलभ कराया जाएगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर जो हव्वा छात्र-छात्राओं को मन में रहता है उसे दूसरे करने के लिए यू-ट्यूब की मदद लेंगे। अधिकारियों का कहना है परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शैक्षणिक सामग्री तैयार करने के साथ उनकी जांच भी करा ली गई है। जल्द ही इसे शुरू करेंगे ताकि विद्यार्थियों को सही स्रोत से सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।


बोर्ड सचिव भगवती सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बोर्ड परीक्षा ही नहीं पूरे साल छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान खासी सक्रियता रहेगी।

सोशल मीडिया पर परीक्षार्थियों को राह दिखाएगा बोर्ड, 2025 की बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों पर एक नजर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link