Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 3, 2024

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 350 से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 350 से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 15 दिसंबर को नवीन परिसर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चार पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 350 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पदों के सापेक्ष आए आवेदनों का परीक्षण जारी है।



शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी।


लविवि प्रशासन ने कुछ समय पहले शिक्षाशास्त्र, पाश्चात्य इतिहास और विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में शिक्षाशास्त्र और पाश्चात्य इतिहास में एक-एक और विधि विभाग में दो रिक्त पदों पर भर्ती करने की बात कही गई है।


इस संबंध में परीक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की परीक्षा तय तिथि में कराई जाएगी। आवेदकों का प्रवेश पत्र उनकी लॉगिन पर उपलब्ध होगा। अर्ह उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी को एक फोटो पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। कैलकुलेटर, मोबाइल,टैबलेट व अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लाने पर मनाही होगी। परीक्षा के दौरान ये सामग्री किसी अभ्यर्थी के पास मिलने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 350 से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link