सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ 37 संदिग्ध हिरासत में लिए बिहार सीएचओ परीक्षा रद्द
पटना। बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा होने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने रविवार को हुई परीक्षा और सोमवार को प्रस्तावित परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। परीक्षा में गड़बड़ी के पीछे सक्रिय सॉल्वर गैंग के 37 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जो रिमोट सॉफ्टवेयर और प्रॉक्सी सर्वर के जरिये धांधली कर रहे थे। पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना के 12 परीक्षा केंद्रों पर छापे मार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सॉल्वर गैंग रियल-टाइम में प्रश्न हल कर परीक्षा में धांधली कर रहा था। उनके पास से प्रॉक्सी सर्वर, डिजिटल डिवाइस, डेबिट कार्ड व अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। सीएचओ के 4,500 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में धांधली ने लाखों उम्मीदवारों को निराश किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
.jpg)
