Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 8, 2024

राज्यकर विभाग में 7513 पद भरे जाएंगे

 लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए विभागवार प्रस्ताव आयोगों को भेजा जा रहा है।




राज्यकर विभाग में समूह ‘ग’ व ‘घ’ के रिक्त करीब 7513 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द की आयोग को भेजने की तैयारी है। जोनवार रिक्त पदों का ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। अभी तक की मिली रिक्तियों के आधार भर्ती प्रस्तावों को भेजने की तैयारी है। प्रमुख सचिव राज्यकर एम देवराज ने कार्यप्रभार संभालने के बाद विभाग में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।


पिछले दिनों विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पद खाली होने से काम में दिक्कतें आ रही हैं। उनके निर्देश पर ही जोनवार और पदवार रिक्तियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। अभी तक तैयार ब्योरे के मुताबिक 7513 पद खाली बताए जा रहे हैं। इसमें वैयक्तिक सहायक ग्रेड-दो 433, आशुलिपिक 179, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड ए 143, संग्रह अमीन 239, चालक 201, संग्रह सेवक 461, सफाई कर्मी 133, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी 67, वाणिज्य कर निरीक्षक 278, लेखा परीक्षक 23, लेखाकार 69, सहायक लेखाकार 25, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी के 15 पदों के साथ अन्य रिक्तियां हैं।राज्यकर आयुक्त मुख्यालय की ओर से रिक्त पदों के आधार पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा।




समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पदों को भरने का अधिकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है। बताया जा रहा है कि राज्यकर आयुक्त मुख्यालय द्वारा इस संबंध में आयोग से अनुरोध किया जाएगा कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।

राज्यकर विभाग में 7513 पद भरे जाएंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link