Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 1, 2024

चार हजार से अधिक बच्चों ने छोड़ी निपुण परीक्षा

 अमरोहा। निपुण भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को दूसरे दिन कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की निपुण परीक्षा का आयोजन हुआ। कुल पंजीकृत 56,158 में से 4,188 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई।



बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों को परखने के लिए निपुण भारत अभियान के तहत शनिवार को परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए न्याय पंचायत स्तर पर तैनात अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए थे। बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी।


परीक्षा के लिए बच्चों को पिछले एक माह से अभ्यास कराया जा रहा था। बच्चों ने ब्लैक पैन से ओएमआर शीट के गोले भरे। कक्षा चार व पांच में हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण विज्ञान तथा कक्षा छह से आठ तक हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। शिक्षकों ने ओएमआर शीट को परख एप पर स्कैन किया।


परीक्षा से 15 मिनट पहले बच्चों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया था। शनिवार को दूसरे दिन 93 फीसदी बच्चे परीक्षा में बैठे। कुल पंजीकृत 56,158 में से 4188 बच्चों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए डॉ. मोनिका समेत कई अधिकारी परीक्षा की लगातार निगरानी करते रहे और स्कूलों का निरीक्षण भी किया।

चार हजार से अधिक बच्चों ने छोड़ी निपुण परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link