Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 13, 2024

परीक्षा केंद्रों तक समय से सही प्रश्नपत्र भेजने के निर्देश

 लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के सही प्रश्न पत्र सभी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों, डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए।



उन्होंने कहा कि उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से यह परीक्षा 22 दिसंबर को प्रदेश भर में 1,331 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। प्रश्नपत्र लीक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि परीक्षा में सही अभ्यर्थी बैठें और



प्रश्नपत्र केंद्र पर समय से पहुंचे। केंद्रों पर सीसीटीवी सहित अन्य उपकरण क्रियाशील होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए। परीक्षा ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण करा लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग एसटीएफ व एलआईयू द्वारा अफवाह फैलाने वाले व नकल माफिया पर नजर रखे

परीक्षा केंद्रों तक समय से सही प्रश्नपत्र भेजने के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link