Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 16, 2024

नौ साल से प्रमोशन नहीं हुए,पहले वाले भी होने लगे निरस्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन जिलों में प्रमोशन किये गए निरस्त

 नौ साल से प्रमोशन नहीं हुए,पहले वाले भी होने लगे निरस्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन जिलों में प्रमोशन किये गए निरस्त

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के बेसिक स्कूलों में नौ साल से शिक्षकों के प्रमोशन नहीं हुए। इससे पहले जो प्रमोशन हुए थे, वे भी अब वरिष्ठता विवाद में उलझते जा रहे हैं। वरिष्ठता विवाद के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन जिलों के प्रमोशन निरस्त भी कर दिए गए है। इससे प्रदेश के अन्य जिलों के प्रमोट हुए शिक्षक भी सहमे हुए हैं कि इस आदेश असर प्रदेश के सभी जिलों पर न पड़े।


60 फीसदी स्कूल प्रभारी हेड के सहारे बेसिक स्कूलों में आखिरी बार 2015 में प्रमोशन हुए थे। पहले जिला स्तर से प्रमोशन होते थे। ऐसे में कई जिले तो ऐसे है जहां 15 साल से प्रमोशन ही नहीं हुए है। इस वजह से प्रदेश के करीब 60% स्कूलों में स्थायी हेड मास्टर नहीं हैं। वे प्रभारी शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। अब तीन जिलों के प्रमोशन फिर से रद कर दिए


गए हैं। ये जिले बुलंदशहर, सहारनपुर और सोनभद्र हैं। इससे अब प्रदेश में शिक्षको को डर सता रहा है कि कहीं उनके जिले में भी प्रमोशन पर कोर्ट के आदेश का असर न पड़े।



नौ साल से प्रमोशन नहीं हुए,पहले वाले भी होने लगे निरस्त, हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन जिलों में प्रमोशन किये गए निरस्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link