Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 29, 2024

फर्जी प्रवेशपत्र लेकर पुलिस भर्ती के लिए पहुंची युवती गिरफ्तार

 श्रावस्ती। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में असफल युवती फर्जी दस्तावेज के साथ सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंच गई। मामला सामने आने पर शनिवार को भिनगा कोतवाली में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 



अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि पुलिस लाइन भिनगा में पुलिस भर्ती के क्रम में शारीरिक मानक परीक्षण कराया जा रहा था। इसमें बहराइच जिले के फरदा सुमेरपुर निवासी रिचा सिंह भी शामिल हुई। जांच के दौरान प्रवेशपत्र में दर्ज रोल नंबर फर्जी मिला। पता चला कि रिचा लिखित परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बाद उसने एक एप के माध्यम से अपने प्रवेशपत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती के निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने रिचा के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया


फर्जी प्रवेशपत्र लेकर पुलिस भर्ती के लिए पहुंची युवती गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link