मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के एआई से एडिट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। कार्रवाई करने की बात की गई तो उन्हें धमकी भरे मेसेज मिलने लगे। प्रधानाचार्य ने मामले में लोहियानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कई वर्षों से कॉलेज संचालित है। किसी ने फर्जी आईडी बनाकर उसमें स्कूल के लोगो का प्रयोग किया है। स्कूल के कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं की फोटो एआई से एडिट कर वायरल किए गए हैं। इससे शिक्षक-शिक्षिका मानसिक रूप से परेशान हैं। धमकी भरे मेसेज मिलने से स्टाफ में दहशत व्याप्त हो गई है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

