Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 27, 2024

निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य विद्यालयों में लिखवाये जाने के सम्बन्ध में।

  कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज

प्रपत्र: एएसएसएस० / 79795-79301 / 2024-25 दिनांक: 26/11/2024

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,

जनपद-कासगंज।


विषय: निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य विद्यालयों में लिखवाये जाने के सम्बन्ध में।


उपरोक्त विषयक प्रमुख सचिव 0300 शासन, लखनऊ के शासनादेश संख्या-36 /2024/1/797962/2024-68-5099/497/2024 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 18.11.2024 के द्वारा अवगत है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य जारी किये गये हैं। विद्यालय निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ है कि उक्त संशोधित नियुक्त लक्ष्य विद्यालयों में नहीं लिखवाये गये हैं। जिसके कारण शिक्षकों के अनुसार उक्त नवीन संशोधित निपुण लक्ष्य की समुचित जानकारी नहीं है।


उपरोक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि नियुक्त भारत मिशन के अन्तर्गत नवीन संशोधित निपुण लक्ष्य विद्यालयों में पेंट करायें/लिखवाते हुए सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 31.12.2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

कासगंज।



निपुण भारत मिशन के संशोधित लक्ष्य विद्यालयों में लिखवाये जाने के सम्बन्ध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link