Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 1, 2024

पांच दिसंबर को घेरेंगे बीएसए का कार्यालय

 जासं, कानपुर देहातः बीएसए कार्यालय का घेराव पांच दिसंबर को शिक्षक व रसोइया करेंगे। काम में देरी व मानदेय समय से न मिलने से रोष है। इसके चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा यह घेराव किया जा रहा है।



जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि छह माह से 600 से अधिक शिक्षकों की चयन पत्रावलियां कार्यालय में लंबित हैं। कार्यालय ने बिना कोई ठोस कारण बताएं चयन वेतनमान की प्रक्रिया को लटकाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मात्र दो हजार रुपये के मानदेय में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय भी समय से प्रेषित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा कई शिक्षकों की कार्यवाही बीएसए कार्यालय पर विभिन्न पटलों पर लंबित है। जिन पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। जिस कारण से संगठन ने पांच दिसंबर को जिले भर के सभी शिक्षकों और विद्यालयों में कार्य करने वाले रसोईयों को बीएसए कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है। संगठन के प्रदेशीय संयुक्त मंत्री प्रदीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में एकत्र होकर सभी अपनी बात रखेंगे। इस दौरान जिला महामंत्री सुनील कुमार सचान, संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित, महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता रहीं।

पांच दिसंबर को घेरेंगे बीएसए का कार्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link