कानपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड पतारा के जूनियर विद्यालय के 100 बच्चों ने जूलॉजिकल पार्क कानपुर का भ्रमण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश, एआरपी इंदीवर त्रिपाठी, जितेंद्र बाजपेई, आशीष तिवारी, = अभिषेक शुक्ला, अनीता एवं नोडल शिक्षक संकुल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की बसों को खाना किया धराग दूध डेयरी होते हुये बच्चे जूलॉजिकल पार्क पहुँच कर काफी उत्साहित हुये। बच्चों ने अलग-अलग जानवरों के वैज्ञानिक नाम एवं उनके विस्तार आहार और प्रकृति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
शिक्षकों ने भ्रमण के दौरान बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। बच्चे सेही, सफेदटाइगर, बंगाल टाइगर और बब्बर शेर देखर काफी रोमांचित हुये वहीं मछली घर आकर्षण का केंद्र बना बीईओ सत्य प्रकाश ने बताया की शैक्षिक भ्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ उनके बौद्धिक विकास में भी वृद्धि होती है। कार्यक्रम नोडल विज्ञान एआरपी इंदीवर त्रिपाठी ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण आयोजित किये जाते हैं भ्रमण में बच्चों के साथ साथ शिक्षक जितेंद्र सवान, संजीव पाण्डेय, अभिषेक सैनी, मंजू लता, किरन, अपर्णा, निलेश, लीलावती, हरीश, अनुराग, राकेश, पवन पटेल, ईश्वर नंद, अमित, पंकज सक्सेना, सुंदरम, हेमा, बीईओ, एआरपी आदि उपस्थित रहे ।
.jpg)
