Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 6, 2024

शिक्षक भर्ती घोटाले की चार्जशीट में अभिषेक बनर्जी की कंपनी का नाम

 कोलकाता : बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की चार्जशीट में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड्स के नाम का जिक्र है। ईडी ने भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पांचवी पूरक चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 29 नाम हैं। 250 पन्नों की चार्जशीट में लगभग 10,000 दस्तावेज हैं। केंद्रीय एजेंसी ने चौथी पूरक चार्जशीट में कुल 25 लोगों को नामित किया था।


चार्जशीट में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय की पत्नी के नाम पर बनाए गए फंड बबली चटर्जी मेमोरियल ट्रस्ट का नाम है। इस फंड का प्रबंधन पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य द्वारा किया जाता था। ईडी ने चार्जशीट में उनका भी नाम शामिल किया है। चार्जशीट में पार्थ के कई करीबी लोगों और उनके द्वारा चलाई जा रही कंपनियों के नाम शामिल हैं। ग्रीनटेक आइटी सिटी ग्राइवेट लिमिटेड और इसके

निदेशकों में से एक उदय मोदी, बंगाल मार्लिन हाउसिंग लिमिटेड और इसके निदेशकों में से एक सुशीलकुमार मोहता, दिलीपकुमार चौधरी, बहुबाजार की चिराग अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक सुबोध कुमार का नाम चार्जशीट में रखा गया है।



 चार्जशीट में न्यू इंडिया लक्ष्मी साइकिल प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक नवीन कुमार गुप्ता, नीलाद्रि घोष, पार्थ के करीबी प्रमोटर संतु गंगोपाध्याय, ओएमआर शीट तैयार करने वाली कंपनी एस बसु राय एंड कंपनी और तापस मंडल की कंपनी मिनर्वा इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन का भी नाम है। ईडी का दावा है कि कानून का उल्लंघन कर राज्य के प्राइमरी स्कूलों में अयोग्य लोगों को नौकरी दी गई है।

शिक्षक भर्ती घोटाले की चार्जशीट में अभिषेक बनर्जी की कंपनी का नाम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link