Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 13, 2024

बोर्ड परीक्षा : क्षमता से अधिक आवंटित परीक्षार्थी

 बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 24 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। इसके लिए 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 64,055 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें तमाम सेंटर ऐसे हैं, जहां पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। संसाधनविहीन विद्यालयों ने बोर्ड को प्रत्यावेदन भेजकर स्थिति से अवगत कराया है।



सम्राट अशोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलेटनगंज, राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों को भेजा गया है। यहां परीक्षार्थियों के बैठने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। छोटेलाल त्रिपाठी सुखदेव पांडेय इंटर कॉलेज मुसल्लमपुर, ठाकुर


राजेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनापुर राम प्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर का सेंटर को काफी दूर भेज दिया गया है। स्कूल संचालकों का कहना है कि सेंटर की दूरी अधिक होने के कारण छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी होगी।


डीआईओएस ने जिले के सभी विज्ञान वर्ग के स्कूलों को लैब दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि राजकीय, वित्त पोषित और वित्तविहीन स्कूल रसायन, भौतक और जीव विज्ञान की लैब को ठीक कराएं



बोर्ड परीक्षा को लेकर आने वाले प्रत्यावेदनों को निस्तारित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेज दिया गया है।


मनोज कुमार अहिरवार, जिला विद्यालय निरीक्षक

बोर्ड परीक्षा : क्षमता से अधिक आवंटित परीक्षार्थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link