Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 1, 2024

गणित को सरल बनाने के लिए अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण

 प्रतापगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। आठ चरणों में आयोजित प्रशिक्षण में गणित किट के माध्यम से विषय की आसान ढंग से पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई। अधिक से अधिक विद्यार्थियों को गणित विषय की तरफ आकर्षित करने का तरीका बताया गया। संस्थान की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 800 गणित अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान कि गया।



डायट के सह प्रभारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ विद्यार्थियों को दिया जाए। जिससे वह गणित विषय की सरलता को समझ सके। उन्होंने कहा कि गणित विषय को कठिन जानकर विद्यार्थी इस विषय से दूरी बना लेते हैं। अध्यापकों को दी गई गणित किट से विद्यार्थी विषय को आसानी से समझ सकेंगे। एआरपी राजीव सिंह, अखिलेश सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, गर्विता ओझा, दुर्गेश कुमार, नूर फातिमा, करुणेश शुक्ला, अनूप यादव, विजय कुमार, शिव वहादुर सिंह, फिरोज खान, सतीशचंद्र तिवारी, डॉ. विवेक तिवारी मौजूद रहे। संवाद

गणित को सरल बनाने के लिए अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link