Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 13, 2024

डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन व विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 बहराइच। जिले के कई पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर अमर उजाला की ओर से पड़ताल अभियान चलाकर लापरवाही का खुलासा किया था। इसका संज्ञान लेकर बृहस्पतिवार को डीएम मोनिका रानी ने रिसिया विकासखंड के कई परिषदीय विद्यालयों, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।




डीएम मोनिका रानी ने रिसिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भौखारा व इसी परिसर में संचालित पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षामित्र अजरा बानो नदारद रही। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकते दिया और स्पष्टीकरण तलब किया। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता देखने पर दाल पतली मिलने पर भी डीएम तल्ख हुई और मीनू अनुसार भोजन न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। भौखारा पंचायत भवन के निरीक्षण में सचिव व पंचायत सहायक नदारद रहे। इस पर डीएम ने सभी को नोटिस जारी किया।




डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर व विद्यालय से शिक्षामित्र के गायब मिलने पर रोका वेतन


प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा का निरीक्षण भी किया।




प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में डीएम ने कक्षा पांच की छात्रा से कॉपी पर इंग्लिश में यैलो लिखने को कहा। छात्रा के न लिख पाने पर डीएम ने शिक्षण स्टाफ को फटकार लगाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधार का निर्देश दिया। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति मानक से कम पाये जाने पर डीएम ने बीएसए को फटकार लगाते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व एमडीएम मानक के अनुसार देने को निर्देशित किया।

डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन व विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link