Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 2, 2024

परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति का अंतिम मौका, इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी में

 परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति का अंतिम मौका

प्रयागराज, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के लिए यूपी बोर्ड सोमवार तक सीधे अपने पोर्टल पर आपत्तियां लेगा। जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद दो दिसंबर तक मिली आपत्तियां परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति के स्तर से निस्तारित की जाएगी।



उसके बाद विद्यालय छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप प्रदान कर उसे बोर्ड की वेबसाइट पर सात दिसंबर को अपलोड किया जाएगा। पहले 28 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होनी थी, लेकिन कुछ जिलों की लापरवाही के कारण समयसीमा बढ़ाकर सात दिसंबर करनी पड़ी है। केंद्रों का निर्धारण होने के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 केंद्र तय किए थे जिनमें राजकीय 940, सहायता प्राप्त 3,512 और वित्तविहीन 3,205 स्कूल हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।




इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी में


प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने लिखित परीक्षा का टाइम टेबल 18 नवंबर को जारी कर दिया था। अब प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है। कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में होंगी, जबकि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की सूची अपडेट की जा रही है।

परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति का अंतिम मौका, इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link