Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 17, 2024

शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदलने के लिए पांच शिक्षक संगठनों ने भेजा डीएम को ज्ञापन

 शामली, जिले में कई शिक्षक संगठनों ने शीतलहर एवं बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय विद्यालयों को प्रातः 9 बजे के स्थान पर प्रात: 10 बजे से संचालित किए जाने के संबंध में डीएम अरविन्द कुमार चौहान को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा।



 जनपद में दिनों-दिन बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के कारण परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित होने संबंधी मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मौसम में बढती कडाके की ठंड में परिषदीय विद्यालय प्रातः 9 बजे से संचालित हो रहे है, जिसके कारण बच्चों को प्रातः समय में चल रही शीतलहर से स्वास्थ्य संबंधी अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 


बच्चों के अस्वस्थ होने से उनका पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है। शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुमार,आदेश पंवार, पवन जावला,संजीव खोकर,रश्मि वर्मा ने अपने अपने लेटर पैड पर डीएम शामली को जीमेल द्वारा ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया।


शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदलने के लिए पांच शिक्षक संगठनों ने भेजा डीएम को ज्ञापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link