Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 16, 2024

CTET में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

 सुल्तानपुर शहर स्थित ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में रविवार को हुई सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि 60 हजार रुपये लेकर वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। विद्यालय प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।



रविवार को दूसरे दिन जिले में 12 केंद्रों पर सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई। शहर के ओमनगर स्थित गोपाल पब्लिक स्कूल में तकनीकी जांच टीम ने परीक्षार्थियों की जांच शुरू की। जांच में प्रयागराज के तेलियरगंज मेंहदौरी निवासी परीक्षार्थी आदित्य मिश्र के प्रवेश पत्र समेत अन्य आईडी की जांच की। जांच में पता चला कि आदित्य मिश्र के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। उसके पास से फर्जी पैन कार्ड मिलते ही जांच टीम सतर्क हो गई। पूछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान गौरव कुमार सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद, जिला गाजीपुर के रूप में बताई।


पूछताछ में गौरव सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी। उसने आदित्य मिश्र के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 60 हजार रुपये लिए थे। फर्जी कार्ड से स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा था। विद्यालय प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव ने प्रकरण की जानकारी कोतवाली नगर पुुलिस को दी। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उससे अन्य जानकारियां भी पता की जा रही है।


पहले भी पकड़े जा चुके हैं फर्जी अभ्यर्थी


25 अगस्त को जिले में हुई आरक्षी की परीक्षा में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया था। वह बलिया में आरक्षी की परीक्षा देने के बाद सुल्तानपुर में परीक्षा देने पहुंचा था। आधार वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ लिया गया। उसकी पहचान कुशीनगर जिले के पटेहरवा थाना क्षेत्र के शेरपुर बड़हरा निवासी वशिष्ठ यादव के रूप में हुई थी। वह केएनआईटी में दूसरी पाली में आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था। इसके पहले आठ अगस्त 2021 को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर टीजीटी (ट्रेनिंग ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा देने जा रहे मुन्ना भाई को एमजीएस इंटर कालेज के गेट से दबोच लिया गया। उसके पास से तीन आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र मिला था। पहचान पत्र से उसकी पहचान कुंदन कुमार निवासी नालंदा बिहार के रूप में हुई थी। जांच में पता चला कि वह रंजीत कुमार नामक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसके पास से रंजीत का प्रवेश पत्र भी मिला था।




426 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा


सुल्तानपुर जिले के 12 केंद्रों पर रविवार को एक ही पाली में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित हुई। जिसमें पंजीकृत 5064 अभ्यर्थियों में से 4638 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 426 अनुपस्थित रहे। इस तरह उपस्थिति 91.51 प्रतिशत रही। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टीम ने केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। नोडल अधिकारी शेषमणि मिश्र ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही है।


CTET में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link