Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 27, 2024

आसमान में काले बादल, दिल्ली-NCR में दिन भर रह-रहकर बारिश; अब IMD ने दे डाली 3 दिन की चेतावनी

 आसमान में काले बादल, दिल्ली-NCR में दिन भर रह-रहकर बारिश; अब IMD ने दे डाली 3 दिन की चेतावनी

आईएमडी मौसम पूर्वानुमान ओलावृष्टि चेतावनी:


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आज (शुक्रवार, 27 दिसंबर को) मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।


आलम ये रहा कि आसमान काले बादलों से ढका रहा और सुबह से शाम तक दिन भर रह-रहकर बारिश होती रही। इससे अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन में दिल्ली और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।



बारिश के कारण दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात बाधित रहा। सबसे अधिक बारिश दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में दर्ज की गई। इसके कारण दिल्ली के निचले इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले दो दिनों के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। दिल्ली के लिए शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। वहीं, कई इलाकों में बारिश का पानी भी भर गया है। सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को ऑफिस जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में ज्यादा पानी भरने से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई। आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के भारत के मध्य भागों में पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क के कारण, 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

IMD के अनुसार, आज रात में भी उत्तराखंड, दक्षिण-पूर्वी हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हालांकि आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है, जिससे वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई थी। आज अपराह्न दो बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है।

आईएमडी ने कहा, "अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।" मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और हाड कंपाने वाली ठंड का भी अनुमान जताया है।


आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठंडे बढ़ने का अनुमान जताया है। 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। आईएमडी ने आज अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में पाला पड़ने का अनुमान जताया है।

आसमान में काले बादल, दिल्ली-NCR में दिन भर रह-रहकर बारिश; अब IMD ने दे डाली 3 दिन की चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link