Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, December 1, 2024

Primary ka master: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 23 शिक्षकों को नोटिस



 प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव की ड्यूटी से अनुपस्थित रहे 23 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस जारी की है। सभी शिक्षकों से तत्काल अपना पक्ष तथ्य और साक्ष्य के साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई के उत्तरदायी होंगे। नोटिस पाने वालों में प्राथमिक विद्यालय फूलपुर की सहायक अध्यापक रेखा देवी, राम अचल सिंह, जूनियर हाईस्कूल की संध्या देवी, कनिहार की रेखा यादव, सिंगरामऊ की साधना देवी लाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर मांडा के कौशल सिंह, प्राथमिक विद्यालय हवासपुर की अर्चना सिंह, सिंहपुर खुर्द के शिवम मिश्र, संविलियन विद्यालय आदर्श सीपीआई की ऊषा चौरसिया, चकचूड़ामिण की नीलू अग्रहरि, राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के संदीप कुमार तिवारी, श्वेता गुप्ता, मनेथु की रेखा मिश्रा, एनी बेसेंट की सुधा रानी, बनकापुर की मोनिका राठी, संविलयन विद्यालय आदर्श सीपीआई की रंजना लाल, लालगंज की गुले जोहरा, संविलियन विद्यालय रिठैया की ऋतु सिंह, इंटवा खुर्द के  गिरी अजय कुमार, संविलियन विद्यालय छाता के सुमन सिंह, संविलियन विद्यालय लमही के सौरभ सिंह, मोहिउद्दीनपुर की रचना जैन, डॉ. अम्बेडकर बालिका की प्रेमलता सिंह, मीरापुर की रूबी फारुकी शामिल हैं।

Primary ka master: चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित 23 शिक्षकों को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link