Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 19, 2024

PRIMARY KA MASTER : अब परिषदीय स्कूल के नौनिहाल खुद तय करेंगे अपना भविष्य

 रामपुर, परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब अपना भविष्य खुद तय करेंगे। उन्हें अभी तय करके बताना होगा कि भविष्य में क्या बनेंगे। विद्यालयों में ऑनलाइन की जा रही हॉलिस्टिक रिपोर्ट (समग्र रिपोर्ट) में शिक्षक बच्चों से पूछकर उनके सपने और रुचियां दर्ज करेंगे। जिले के 1596 परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का डाटा ऑनलाइन भरा जा रहा है। इसमें बच्चों के परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त यह भी दर्ज करना है कि बच्चा बड़ा होकर क्या बनना चाहता है। उसके पसंदीदा विषय और खेल क्या हैं। बच्चे को नृत्य, चित्रकारी, संगीत जैसे शौक हैं तो यह भी दर्ज करने होंगे।




प्रत्येक बच्चे के संबंध में शिक्षक उससे पूछकर यह सभी जानकारी भरेंगे। बच्चे का स्वआकलन भी किया जाएगा। इसमें उसे बताना होगा कि वह प्रतिदिन विद्यालय आता है या नहीं, कक्षा की गतिविधियों में भाग लेना, अपना कार्य समय पर पूरा करना, शरीर एवं कपड़ों की साफ-सफाई रखता है या नहीं। बच्चा बिना हिचकिचाहट अपनी बात कह पाता है या नहीं तथा उसके समूह में रहना पसंद है या फिर अकेले, यह भी ब्यौरा देना होगा। शिक्षक प्रत्येक बच्चे से इस संबंध में पूछकर जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं।




स्वच्छता एवं विषयवार जानकारी भी होगी दर्ज


रामपुर। बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, सामाजिक एवं स्व-जागरूकता, कलात्मक एवं कलात्मक अभिरुचियों एवं व्यवहार के अतिरिक्त उसके संबंध में और भी कई जानकारी देनी होगी। हिंदी, गणित, सामाजिक विषय, अंग्रेजी और विज्ञान में बच्चे की उपलब्धि भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।




अभिभावकों से भी की जाएगी पुष्टि

रामपुर। बच्चे के संबंध में उसके अभिभावकों से भी पुष्टि की जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि बच्चा स्कूल आने के लिए उत्सुक रहता है या नहीं। साफ-सफाई एवं स्वच्छता, घर पर नियमित पढ़ाई, बातचीत में उचित शब्दों का प्रयोग, बच्चे की शैक्षिक प्रगति तथा अन्य रुचियों के संबंध में भी अभिभावकों से पूछकर ऑनलाइन भरा जाएगा।

PRIMARY KA MASTER : अब परिषदीय स्कूल के नौनिहाल खुद तय करेंगे अपना भविष्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link