लखीमपुर खीरी। बिना सूचना एक हफ्ते से गैरहाजिर चल रहे शिक्षक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने 10 दिसंबर को मितौली संविवि बहेरा का निरीक्षण किया गया था। प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार चार दिसंबर से बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक और जूनियर 179 बच्चों के पंजीकरण में मात्र 88 ही मिले। विद्यालय में अध्यापक बोर्ड नहीं बना मिला। एमडीएम का मैन्यू चार्ट मिटा पाया गया।
कम्पोजिट ग्रांट का उपयोग नहीं होता मिला। विद्यालय परिसर में गंदगी, रंगाई-पुताई न होना आदि लापरवाही पाई गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित कर दिया है।