Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

हर साल नवीनीकरण की प्रकिया समाप्त करने व मानदेय 10 हजार रुपये करने की मांग

 मंडी धनौरा। हर साल नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्त करने और मानदेय बढ़ाने की मांग पर राष्ट्रीय मध्याह्न रसोइया एकता संघ ने शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।


एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया के नेतृत्व में रसोइयों ने नारेबाजी कर अपनी मांगें उठाई। प्रदेश सचिव पिंकी देवी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में काम कर रही रसोइयों को हर साल नवीनीकरण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में राजनैतिक विद्वेष की वजह से कई रसोइयों को हटा दिया जाता है।




उन्होंने सरकार से हर साल नवीनीकरण की प्रकिया समाप्त करने व


मानदेय 10 हजार रुपये करने की मांग की। संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें रसोइयों का बीमा कराने, मानदेय का भुगतान हर माह के पहले हफ्ते में उनके निजी खाते



में भेजने, मध्याह्न भोजन योजना को ठेके पर नहीं देने, 2500 रुपये प्रति माह लाभांश के रूप में दिए जाने की मांग की गई है। इस दौरान रामेश्वर सोनी शहनाज, राजवीर, कुसुम मौजूद रहे।


हर साल नवीनीकरण की प्रकिया समाप्त करने व मानदेय 10 हजार रुपये करने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link