Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 4, 2025

यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित

 लखनऊ। यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनेगी। इसमें महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही को अलग से तैनात किया जाएगा। इस संबंध में आदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए आरक्षी के 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने को भी कहा है।



मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से संबंधित दिशा-निर्देश विभागों को जारी कर दिए। इसमें बीते वर्ष प्रदेश में सड़क दु टिनाओं में हुई मौतों की संख्या में इस ब। 50 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य


निधर्धारित किया गया है। इसके अलावा जिलों में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाने के ठोस उपाय भी बताए गए हैं।


खासकर परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया है। सीएम ने वाहनों के चालान का शुल्क अवश्य जमा कराने का मैकेनिज्म बनाने और नियमों का


उल्लंघन करने पर चार चरण में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके तहत लाइसेंस का निलंबन, निरस्तीकरण, बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद करने की कार्रवाई हो सकती है।


उन्होंने आगामी 5 से 10 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाने और उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की हिदायत दी। सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज सबसे पहले गृह विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया है। ब्यूरो




खेल भी कॅरिअर बनाने का बेहतरीन माध्यम

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यराध ने कहा फि खेल, कॅरिआ बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। पीएम मोदी ने खेलो इंडिय, फिट इंडिया सांसद खेल स्पधों के माध्यम से खेल संस्कृति को आगे बढ़ाया है। प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रप्रेतवहित कर ही है। सीएम योगी शुक्रवार को दोपहर बाद महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी सोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। ब्यूरो

यातायात पुलिस में बने महिला विंग, 10 हजार पद करें सृजित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link