Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 4, 2025

आठवीं तक के स्कूल 11 तक बंद

 लखनऊ/नई दिल्ली, पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने सर्दी और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ में भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। यहां सुबह पांच बजे तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।



जारी आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 के बीच ही खुलेंगे। स्कूल चाहें तो 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन करा सकते हैं। यूनिफार्म की बाध्यता नहीं होगी। छात्र गर्म कपड़े पहनकर


स्कूल जा सकेंगे। कोई स्कूल प्रबंधक उन्हें यूनिफॉर्म के लिए बाध्य नहीं करेगा। स्कूलों में सर्दी से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधकों की होगी। विद्यार्थियों को बाहर नहीं बैठाया जाएगा।


कोहरे के चलते चार सौ विमान, दर्जनों ट्रेनें लेट


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में घने कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दिल्ली में घने कोहरे के चलते शुक्रवार को 400 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी। 40 से ज्यादा ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर देरी से पहुंची, जबकि 35 गाड़ियां देरी से रवाना हुई। मौसम विभाग ने अभी दो दिन और घने कोहरे की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में फिर मौसम का मिजाज बदलेगा, जिससे ठंड और 

बढ़ सकती है

आठवीं तक के स्कूल 11 तक बंद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link