Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

इस जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन पढ़ाई

 यूपी में शीतलहर का प्रकोप जारी है। लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने भीषण सर्दी के साथ शीतलहर और कोहरे की भी आशंका जताई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर बारिश के भी आसार है। सर्दी को देखते हुए लखनऊ के डीएम ने सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है। डीएम ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं कराने की छूट रहेगी। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम ने यथासंभव कक्षा 9 से 12 तक की भी ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है।




ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर ही स्कूल सुबह 10 से 3 बजे के बीच खुलेंगे। सभी विद्यालयों में सर्दी से बचाव करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रबंधकों की होगी। तापमान बनाने के लिए हीटर आदि लगाना होगा। कक्षा तथा परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर नहीं बैठाया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। छात्र गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ-जा सकेंगे। कोई भी स्कूल प्रबंधक उन्हें यूनिफॉर्म के लिए बाध्य नहीं करेगा।






वहीं दूसरी ओर गाजीपुर और खीरी में पहले ही डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर चुके हैं। गाजीपुर और खीरी में 12वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षाएं हैं वह पहले से निर्धारित रहेगा। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है।




बर्फीली पुरवा ने बढ़ाई गलन, कई जिलों में बारिश के आसार


कड़ाके की ठंड के मौजूदा दौर में अब पुरवा हवा के झोंकों ने गलन का सितम ढहाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मुरादाबाद में हवा का रुख बदला। पश्चिम के बजाय पूर्व दिशा से चली सर्द हवा के झोंके कंपकंपी छुड़ाते रहे। पश्चिमी विक्षोभ का असर मुरादाबाद में शनिवार शाम से दिखाई दे सकता है जिसके चलते आसमान पर मध्यम से घने बादल छा जाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है। रविवार सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय बने रहने के आसार हैं। मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जोकि औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा।




सर्दी के मौजूदा सीजन में पहली बार मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का। न्यूनतम तापमान के काफी नीचे पहुंचने के चलते शुक्रवार तड़के और सुबह के समय जबरदस्त गलन भरी ठंड महसूस की गई। पूर्वान्ह धूप चमकी देखकर लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन, बर्फीली पुरवा हवा के झोंके धूप की गर्माहट पर हावी महसूस हुए। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में आज शनिवार और कल रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक रात के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जबकि, दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।

इस जिले में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन पढ़ाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link