Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 8, 2025

पुरानी पेंशन सहित 15 प्रस्तावों पर होगा मंथन

 आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य सम्मेलन संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन (बुधवार को) शिक्षकों से संबंधित 15 प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा। इनमें पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव भी शामिल है।



 इसकी मांग लंबे समय से शिक्षक वर्ग कर रहा है। उसके बाद संगठन के स्तर से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जिन प्रस्तावों पर विचार होगा उनमें पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली और विनियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, आठवें वेतन आयोग का गठन, एनपीएस के रखरखाव में व्याप्त अनियमितता एवं पेंशन का भुगतान, व्यावसायिक शिक्षकों का विनियमितीकरण, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ, धारा 12, 18 व 21 की अधिनियमित व्यवस्था, ग्रेच्युटी की सीमा वृद्धि आदि।


पुरानी पेंशन सहित 15 प्रस्तावों पर होगा मंथन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link