Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 31, 2025

बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने 18 विद्यालयों के शिक्षकों का रोका वेतन

 कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में बच्चों के अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरतने व विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने पर बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने ब्लॉक के 18 स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया है। वेतन रोकने के आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।



बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपार आईडी प्रारंभ न करने वाले और 10 प्रतिशत से कम आईडी बनाने वाले प्राथमिक विद्यालय सोहरौना, शिवपुर बुजुर्ग, कटनवार, छोटका पिपरा, मिश्रौली सिधुआ, नादह, कटनवार, नौतन खास, सहजवलिया, परसादपुर, भिसवालाला, बसडीला, सेमरिया लेखपाल टोला, मटिहनियां बुजुर्ग, जंगल गायघाट, सरया आदि के शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र भेजा था। पत्र के आधार पर बीएसए ने इन विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को जल्द से जल्द वहां नामांकित बच्चों का 100 प्रतिशत अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है।


बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने 18 विद्यालयों के शिक्षकों का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link