Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 19, 2025

सात दिन सर्दी से राहत के आसार नहीं: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार वापस आ रही कड़ाके की सर्दी, एक और पश्चिमी विक्षोभ 22 तारीख से बदलेगा मौसम

 अगले सात दिन तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब रविवार से तेज सतही हवा चल सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है।




बीच के दो चार दिन छोड़ दें तो बीते 20 दिनों से सर्दी का सितम जारी है। सर्द मौसम के लम्बा खिंचने की वजह पश्चिमी विक्षोभों का आना है। इनकी वजह से पहले बूंदाबांदी और उसके बाद कोहरा होता है। फिर तेज सतही हवा परेशान करती है। इस बार भी यही होता दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन पहले गुजरे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई। नतीजतन जब यह नमी वाष्प में बदली तो लखनऊ समेत अधिसंख्य जिलों में कोहरा छाया। अब 22 तारीख को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके असर से बारिश की संभावना तो कम है लेकिन मौसम बदलेगा। इसके निकलने के बाद फिर सतही हवा तेज हो जाएगी जो कि अंधड़ की तरह 20 से 35 तक की रफ्तार पकड़ेगी। सुबह छाए कोहरे ने धूप को धरती तक आने नहीं दिया। करीब सवा 10 बजे कुछ सेकेंड के लिए हल्की धूप निकली लेकिन फिर कोहरे की परत ने ढक लिया। दोपहर बाद हल्की धूप निकली जो चार बजे तक बनी रही।


दो फ्लाइटें निरस्त


लखनऊ। खराब मौसम की वजह से शनिवार को वाराणसी-लखनऊ के बीच दो फ्लाइटें निरस्त कर दी गईं। वहीं तीन लेटलतीफी का शिकार हुईं। वाराणसी से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई-7741 और 6ई-7739 को निरस्त कर दिया गया। बेंगलुरु से लखनऊ, लखनऊ-अबुधाबी की फ्लाइट विलंब से आईं।




ये भी है खतरा


लोहिया संस्थान में कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि ठंड में दिल के मरीज संभल कर रहें। ठंड में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। गर्म कपड़े अच्छी तरह से पहनें। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से तौबा करें। इससे हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। मौसमी फलों का सेवन करें।


सात दिन सर्दी से राहत के आसार नहीं: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार वापस आ रही कड़ाके की सर्दी, एक और पश्चिमी विक्षोभ 22 तारीख से बदलेगा मौसम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link