Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

शिक्षा विभाग के स्कूलों में यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनेगा

 लखनऊ। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’’ है। समस्त माध्यमिक स्कूलों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।



इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम सर्कुलर जारी किया गया है।


इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन के तहत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2025, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। तिथिवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर यह भी कहा गया है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के उपलक्ष्य में देश की स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के आयोजन की थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।




वहीं इसके अगले दिन 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व भी बताया जाए। साथ ही शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों व विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलायी जाए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया जाए और राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का सामूहिक गायन किया जाए। प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाय।




इसी प्रकार से विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के मध्य सुशासन के सिद्धान्तों (पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, अनुक्रियता, विधि का शासन, भागीदारी, समानता व समावेशिता, प्रभावशीलता और दक्षता) पर चर्चा परिचर्चा की जाए। सर्कुलर में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इन पूरे कार्यक्रमों के वीडियों जीओ टैग्ड फोटोग्राफ्स निदेशालय के ई-मेल्र्र (ेीँिं५३ुं2023 ॅें’.ूे) पर उपलब्ध कराते हुए निर्धारित लिंक (ँ३३स्र२//ूि२.ॅॅ’ी.ूे/२स्र१ीं२िीीँ३२//ि में गतिविधि आयोजन की तिथि को अपरान्ह 4 बजे तक फीड जरूर करा दें।


शिक्षा विभाग के स्कूलों में यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी तक मनेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link